यशस्वी को मिला आईपीएल 2023 में धमाल का ईनाम

May 29 2023 यशस्वी को मिला आईपीएल 2023 में धमाल का ईनाम Navin Chauhan

यशस्वी जायसवाल को आईपीएल में अपने धमाकेदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। Credit Iplbcci

यशस्वी भारतीय दल में रुतुराज गायकवाड़ की जगह लेंगे। Credit Iplbcci

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 7 से 12 जून के दौरान इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। Credit Iplbcci

भारतीय खिलाड़ी Ipl की वजह से कई चरणों में इंग्लैंड रवाना हो रहे हैं। Credit Iplbcci

विराट की अगुआई में 23 मई को ही एक दल पूरे सपोर्ट स्टाफ के साथ इंग्लैंड पहुंच चुका है। Credit Iplbcci

रुतुराज को फाइनल के बाद इंग्लैंड रवाना होना था लेकिन अंतिम समय में बदलाव कर दिया। Credit Iplbcci

रुतुराज ने आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए कुल 625 रन 4808 के औसत से बनाए। Credit Iplbcci

यशस्वी ने सीजन में एक शतक और पांच अर्धशतक जड़े। Credit Iplbcci

शानदार प्रदर्शन के बल पर यशस्वी चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में जरूर सफल रहे। Credit Iplbcci