इन खिलाड़ियों के लिए खुल सकता है टीम इंडिया का दरवाजा

May 29 2023 इन खिलाड़ियों के लिए खुल सकता है टीम इंडिया का दरवाजा Navin Chauhan

यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम में एंट्री करने के सबसे बड़े दावेदार बनकर उभरे हैं। Credit Iplbcci

उन्होंने भारतीय टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी दावेदारी पेश की है। Credit Iplbcci

जीतेश शर्मा ने ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में बतौर फिनिशर और विकेटकीपर अपना दावा पेश किया है। Credit Iplbcci

जीतेश शर्मा की चमक पिछले सीजन दिखाई दी थी लेकिन इस बार उनके खेल में परिपक्वता नजर आई है। Credit Iplbcci

रिंकू सिंह भारतीय टी20 टीम में फिनिशर के रूप में सबसे बड़े दावेदार के रूप में उभरे हैं। Credit Iplbcci

रिंकू ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सबके दिल जीते और टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया। Credit Iplbcci

टीम इंडिया मध्यक्रम के लिए युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपना दावा पेश किया है। Credit Iplbcci

तिलक ने आईपीएल में टीम को मुश्किल में संभालकर बड़े स्कोर तक पहुंचाने की काबिलियत दिखाई। Credit Iplbcci

तुषार देशपांडे एमएस धोनी की देखरेख में विकेट टेकर बनकर उभरे हैं। Credit Iplbcci